कुछ दूर रख कर
कुछ फ़ासले से देखा
कागज़ पर उतरते नक्श को
धरती पर उतरती सूरज की छाया
जैसे बदलती हर पहर के रूप
गाढ़े रंग, हल्के रंग
आढ़ी, तिरछी रोशनी की लकीरें
सब उतर गए थे छवि के संग
उन के बीच में थी
वो
उदास आँखें जो
बीन रहीं थी
बसंत में खिले
रोशनी से भरे
सफ़ेद चेरी के फूल।
___________________
Wednesday, February 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
वो
उदास आँखें जो
बीन रहीं थी
बसंत में खिले
रोशनी से भरे
सफ़ेद चेरी के फूल।
अद्भुत पंक्तिया
बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना है।बधाई स्वीकारें।
उन के बीच में थी
वो
उदास आँखें जो
बीन रहीं थी
बसंत में खिले
रोशनी से भरे
सफ़ेद चेरी के फूल।
ओह! लाजबाब!
बहुत बढ़िया लगीं भावपूर्ण पंक्तियाँ और साल गिरह की अनेक शुभकामनाएं भी आपके लिए
और
उदास आँखें फिर मुस्कुरा उठें ये कामना भी :)
स स्नेह,
- लावण्या
बसंत में खिले फूल झकाझक
सूरज चमचमा रहे हैं गगन में भकाभक
फिर भी फूल बीनती आँखें मिली उदास यकायक!
रोशनी की लकीरों का ये कैसा खेल भयानक.
Post a Comment