Thursday, October 26, 2006

गली

इस कोने से उस कोने तक
इस मकान से उस चौराहे तक
हर रोज़ बाँग लगाती है ज़िन्दगी
गली में कस्बे सी समाती है ज़िन्दगी
धूप के साथ सरकती चारपाईयाँ
खोमचे वालों की घूमती रेढियाँ,
भुनती शकरगँदी, चने और मक्के,
मौहल्ले के अधपके किस्से और
सिलाइयों में बुनती कहानियाँ.
धूप हर घर में झाँक जाती है,
दस्तक दे कर सब को बाहर बुला लेती है,
साँझ तारों को बुला लाती है
रात भोर का हाथ थामें
गली में य़ूँ ही फेरी लगाती है.
इस ठिये से उस ठिये तक,
यूँ तो बहुत चली है ज़िन्दगी
फ़िर भी लगता है
दो पल में ही गुज़र गई ज़िन्दगी

7 comments:

अनुराग श्रीवास्तव said...

गुलज़ार सा'ब की यह पंक्तियां याद आ गयीं:

हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

हम एक लमहे में सारी ज़िंदगी जी लेते हैं!

Pratyaksha said...

ऊन के गोले
गिरते हैं खाटों के नीचे
सलाईयाँ करती हैं गुपचुप
कोई बातें
पीते हैं धूप को जैसे
चाय की हो चुस्की
दिन को कोई कह दे
कुछ देर और ठहर ले
इस अलसाते पल को
कुछ और ज़रा पी लें
जिन्दगी के लम्हे
कुछ देर और जी लें

संजय बेंगाणी said...

कभी पानी सी तरल
कभी मिट्टी सी जिन्दगी
कभी करेले सी कड़वी
तो कभी कट्टी-मिट्ठी सी जिन्दगी
बने बोझ तो, ढोते रहो
हँसी-खुशी पलमें गुजरे जिन्दगी.

गिरिराज जोशी said...
This comment has been removed by a blog administrator.
गिरिराज जोशी said...

बहूत अच्छी पंक्तियाँ लिखी है आपने ॰॰॰

अपनी कविता जिन्दगी का कुछ अंश आपको समर्पित कर रहा हूँ -
(पूरी कविता काफि लम्बी है सो मुझे डर हैं कहीं ब्लॉगस्पॉट हाथ ना खड़े कर दे। :) )

सड़क किनारे किसी पतली गली में,
आड़ी-तिरछी बनी हुई है॰॰॰ जिन्दगी

प्यार, खुशी, मंजील से दूर ले जाती "मजबूरी"
शायद किसी खूंटे से बंधी हुई है॰॰॰ जिन्दगी

सिगरेट के छल्ले और मदिरा की बोतलें
अपनी मस्ती में मस्त बेफिक्र है॰॰॰ जिन्दगी

खुले गगन में सितारों के बीच उड़ता पंछी बोला
आगे बढ़ते रहने का नाम है॰॰॰ जिन्दगी

राकेश खंडेलवाल said...

खुली आज वह एक पिटारी, जिसे सहेजा बना धरोहर
यादों की अलगनियों पर फिर लटकाया बचपन को धोकर
बढ़ते रहे कदम नित पथ पर अनजाने मोड़ों से आगे
लेकिन छुटा नीड़ जो पीछे, रहे सर्वदा उसके होकर

रजनी भार्गव said...

ऐसा लग रहा है दिल्ली की गलियाँ फ़िर से बस गई,बहुत खूब प्रत्यक्षा, गिरिराज जोशी, संजय जी,राकेश जी, और अनुराग जी.आप सब की सराहना के लिए धन्यवाद.