Tuesday, June 27, 2006

अभिव्यक्तियां

सांझ ढलते ढलते मेरे
पदचाप ले गई
मेरी झोली में
गुलमोहर व बबूल के फूल दे गई
तुम्हारी याद आई तो
भीगी पलकों की जगह
नीले आसमान की गहराई दे गई
_____________________

तुमको पकड़ने चली थी ओ सूर्य
पाया तो केवल
अंजुलि भर
रंग बिरंगा क्षितिज
तुम्हारे ताप में सोने चली
तॊ संध्या
अपनी ओट में ले बैठी तुम्हे
आज तुम्हारे
अलसाए आवरण को निहारने चली
तो रात की कालिमा
अपने आलिंगन में ले चली मुझे।
______________________

खुलती जाती हैं परतें इस अंधेरे की
कि शायद कोई सुबह लौट आए
हर रोज़ बहाना बना उसे मना लाते हैं
कि शायद वो ही ख्वाब बन मेरी नींदों में लौट आए
आकार जब धुँधले हो जाते हैं
तो रंगो को बुला लाते हैं
शायद वो ही मेरी तूलिका बन
मेरी तस्वीर बना जाए।
__________________

यह साँझ जाते हुए बूढ़ी आँखों को फिर
सुनहरा आकाश दिखा जाती है
अपनी मुठ्ठी में अँधेरे को समेटते हुए
जुगनू की चमक दिखा जाती है
चेहरे की झुर्रियों में कहानियाँ लिख कर
नया इतिहास बना जाती है
आने वाले की खोज में मैं हूँ या नहीं
बूढ़ी आँखें ढलते सूरज से पूछ जाती हैं
कितनी परिभाषाओं से यह वर्तमान बना है
इसका विश्लेषण शरद ऋतु की पूर्णिमा पर छोड़ जाती है।
______________________________

5 comments:

sanjay jha said...

meri nazar me hindi ka pehla blog !!!
badhaai ho aap sab ko!!!

is kavita ka istemaal karna chahunga..
kripaya izazat de.
mera mail id directorji@gmail.com

रत्ना said...

रजनी जी सभी कविताएं बहुत अच्छी है । आशा है रजनीगन्धा आगे भी महकेगी ।

राकेश खंडेलवाल said...

बहुत परिश्रम किया, कहीं तब रजनीगंधा महकी है
गुजरे मौसम कई, कहीं तब ये कोयलिया चहकी है
जो उंड़ेल कर गईं घटायें ,आंजुरि भर मधु को पीकर
रोक न इस पर तनिक लगाना, आज कलम जो बहकी है

ई-छाया said...

बहुत खूबसूरत।

Unknown said...

आपकी कवितायें शब्दों पर बिठाकर भावों के समन्दर के बीच ले जाती हैं.... डूब जाने का डर है!!