Thursday, February 15, 2007

तेरा साथ

दिशाहीन रास्ते पर
हर रास्ता जाना पहचाना है,
ज़िन्दगी परिचित सी है
जब से मैने जाना है.

एक सिरा नहीं, एक मंज़िल नहीं
जब से तुझे पाया है.
क्षितिज की स्वर्णिम रेखा कहाँ गई
यह प्रश्न तेरे से खिचीं रेखा में पाया है.
लहर का कौन सा किनारा है,
समुद्र की थाह को चुप सा पाया है.
गुम हो तुम गर्म हवा की तरह
आसपास शायद मेरा साया है.
तेरे हाथ की तपिश ने
जब मेरी हथेली को सहलाया है
उस तपिश के गर्भ में
मैंने पुनर्जन्म पाया है.
तेरा साथ अँजुरी सा,
मुस्कान के बीच में
अश्रुबिंदु को झिलमिलाते पाया है.
तेरा साथ दिशाहीन सा,
भरी दोपहर में बर्गद की छाँव को
सिमटते पाया है.

दिशाहीन रास्ते पर,
हर रास्ता जाना पहचाना है,
ज़िन्दगी परिचित सी है,
जब से तुझे जाना है.

_____________